Followers

Friday 9 May 2014

सहभागिता - सामाजिक संगठन

अपने अधिकारों की लड़ाई स्वयं लड़नी पड़ती है , लोग आपको शक्ति देने तब आते हैं जब आप मजबूत स्थति में होते हैं ,पर जब आपको लोगों की जरुरत सबसे ज्यादा होती है तब बे केवल आपकी हसी उड़ाते हैं. यदि आपको लगता है की मैं झूंठ बोल रहा हूँ तो आप मेरी इस बात को कभी भी आजमा सकते हैं . हाँ हर अधिकार की लड़ाई हर गरीब अपने लिए नहीं लड़ सकता तो उनकी सहायता के लिए धरती पर कुछ महान लोग जरुर होते हैं जो दूसरों के लिए अपना सबकुछ दाओ पर लगा देते हैं , सहभागिता का पूरा संघ पूरा समूह उन लोगों का आभारी है. सहभागिता का उद्देश भी वही है हर गरीब की लड़ाई को पुरे समर्पण और जोश के साथ लड़ना हम अधिकारों की गरोबों की भुन्खों की लड़ाई में तन मन धन से लड़ते हैं , न हमे कोई प्रतिष्टा चाहिए न पद हमे केवल एक स्वाच वातावरण चाहिए जहाँ हर व्यक्ति को उसके अधिकार आसानी से उपलब्ध हों . जहाँ हर व्यक्ति को निति एवं नियम के आधार पर उसके अधिकार उपलब्ध कराये जाएँ , सभी सूचनाएं सार्वजानिक की जाएँ .
विकाश कार्यों में जनता को भागीदारी दी जाये , सरकारी नीतियाँ जनता के हित के लिए बनायीं जाएँ न की नेताओं एवं अधिकारीयों के हित के लिए , सरकारी नीतियों एवं कानूनों का सही से क्रियान्वयन हो , सभी को सामान भगीदारी मिले , हर गरीब को भोजन मिले एवं हर प्यासे को पानी मिले . लोगों के लिए आवंटित होने वाले आवासों में सच में वे ही लोग रहें जिनके लिए आवास आवंटित हुए हैं  , बड़े बड़े घोटाले न हों जनहित की लड़ाई लड़ने वालों को सुरक्षा दी जाये ताकि भ्रष्ट अधिकारी एवं नेता उनका एवं उनके परिवार का नुकसान न कर सकें 
.
सहभागिता एक छोटा प्रयाश है इस कड़ी में , आप सभी भारतवासियों का सहयोग चाहिए हमे सहयोग करें , हम सब मिलकर एक साफ़ माहौल जरुर बनायेंगे . हर कमी हर समस्या हमसे सुरु होती हैं हम सुधरेंगे तो दुनिया समाज , गाँव गली घर , चोपाल सभी स्थानों पर सुधर आएगा , प्राण लें की भ्रष्ट लोगों के आगे कभी नहीं झुन्केंगे , हमारा संगठन हर मोड़ पर हर कदम पर आपके साथ है .
 जय हिंदी जय भारत 

संतोष मौर्य 
मोब. नंबर - 9897795911
e-mail- santosh.flpindia@gmail.com

अधिकार मिलता नहीं छीनना पड़ता है

अधिकार मिलता नहीं छीनना पड़ता है 

सहभागिता एक संगठन  है जो कि निर्धन , किसान , एवम विभिन्न शोषित समाज के लिये जनसहयोग एवम आपसी सहयोग से जनसरोकारों के लिये लड़ता है। इस संगठन का संयोजक मै संतोष मौर्य , जनपद - बरेली का निवासी हूँ संगठन का ऐकमात्र उद्देश लोगोँ को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करना एवम आपसी सह्योग के माध्यम से उन लोगों की सहायता करना जिनके अधिकारो को उनसे छिना जा रहा है। संगठन से आप सहायता मांग सकते हैं एवम  सन्गठन के स्थायी सदस्य बनकर लोगोँ की सेवा एवम सहायता भी कर सकते हैं। 

संपर्क सूत्र -

संतोष मौर्य 
प्रेमनगर बरेली 
मोबाइल नंबर - +91-9897795911 
E-mail- santosh.flpindia@gmail.com
FACEBOOK - www.facebook.com/mesantoshshakya
TWITTER- www.twitter.com/santoshmaurya45
WEBSITE- www.sahbhagita.blogspot.in